Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » शेयर बाजारों में मामूली बढ़त (राउंडअप)

शेयर बाजारों में मामूली बढ़त (राउंडअप)

मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को मामूली बढ़त रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 2.72 अंकों की मामूली बढ़त केसाथ 37,754.89 पर और निफ्टी 1.55 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,343.25 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 88.47 अंकों की तेजी के साथ 37,840.64 पर खुला और 2.72 अंकों या 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 37,754.89 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,907.78 के ऊपरी स्तर और 37,693.69 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। एनटीपीसी (3.53 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.84 फीसदी), सनफार्मा (2.41 फीसदी), यस बैंक (2.25 फीसदी) और कोल इंडिया (2.03 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – एचसीएल टेक (2.11 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (1.81 फीसदी), टाटामोटर्स (1.05 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.01 फीसदी) और पॉवर ग्रिड (0.66 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट रही और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 39.62 अंकों की गिरावट के साथ 15,088.31 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 13.11 अंकों की तेजी के साथ 14,887.80 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.80 अंकों की तेजी के साथ 11,382.50 पर खुला और 1.55 अंकों या 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 11,343.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,383.45 के ऊपरी और 11,313.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (2.09 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.81 फीसदी), धातु (0.62 फीसदी), दूरसंचार (0.51 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.32 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (0.42 फीसदी), ऑटो (0.41 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.33 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.29 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.24 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,468 शेयरों में तेजी और 1,603 में गिरावट रही।

शेयर बाजारों में मामूली बढ़त (राउंडअप) Reviewed by on . मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को मामूली बढ़त रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 2.72 अंकों की मामूली बढ़त केसाथ 37,754.89 पर और निफ्टी 1. मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को मामूली बढ़त रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 2.72 अंकों की मामूली बढ़त केसाथ 37,754.89 पर और निफ्टी 1. Rating:
scroll to top