Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » शोक संतप्त आशा ने मोदी के समक्ष जताई असमर्थमता

शोक संतप्त आशा ने मोदी के समक्ष जताई असमर्थमता

मुंबई, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। बेटे हेमंत के निधन से शोक में डूबी दिग्गज पाश्र्व गायिका आशा भोसले ने दिल्ली में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में प्रस्तुति न दे पाने पर असमर्थता जताई है।

इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे।

आशा को इस समारोह में गायन प्रस्तुति देनी थी, लेकिन बेटे हेमंत के आकस्मिक निधन के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो पाएंगी।

आशा को गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘इंडिया टुडे सफाई सिंगाथॉन’ में दलेर मेहंदी सहित अन्य गायकों के साथ प्रस्तुति देनी थी।

उन्होंने प्रधानमंत्री से क्षमा मांगते हुए गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, “नरेंद्र मोदी प्रणाम। मैं अपने बेटे के आकस्मिक निधन की वजह से दो अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित समारोह में शामिल नहीं हो सकूंगी। मुझे माफ कीजिएगा।”

आशा के इस ट्वीट के जवाब में मोदी ने इस दुख की घड़ी में उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने लिखा, “प्रिय आशा ताई आपके बेटे के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूं।”

हेमंत ने अपनी अंतिम सांस स्कॉटलैंड में ली। वह कैंसर से जूझ रहे थे।

शोक संतप्त आशा ने मोदी के समक्ष जताई असमर्थमता Reviewed by on . मुंबई, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। बेटे हेमंत के निधन से शोक में डूबी दिग्गज पाश्र्व गायिका आशा भोसले ने दिल्ली में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में मुंबई, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। बेटे हेमंत के निधन से शोक में डूबी दिग्गज पाश्र्व गायिका आशा भोसले ने दिल्ली में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में Rating:
scroll to top