Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » श्याम बेनेगल सीबीएफसी समिति के प्रमुख बने

श्याम बेनेगल सीबीएफसी समिति के प्रमुख बने

नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। जानेमाने फिल्मकार श्याम बेनेगल को शुक्रवार को फिल्म सेंसर बोर्ड और सिनेमेटोग्राफ एक्ट में बदलाव के लिए सुझाव देने के लिए बनाई गई समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है। इस समिति का गठन फिल्मकारों की कलात्मक रचनात्मकता और आजादी में किसी प्रकार की कटौती न हो, इसलिए किया गया है।

नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। जानेमाने फिल्मकार श्याम बेनेगल को शुक्रवार को फिल्म सेंसर बोर्ड और सिनेमेटोग्राफ एक्ट में बदलाव के लिए सुझाव देने के लिए बनाई गई समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है। इस समिति का गठन फिल्मकारों की कलात्मक रचनात्मकता और आजादी में किसी प्रकार की कटौती न हो, इसलिए किया गया है।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से संबंधित विवादों के लगातार बढ़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप के बाद इस समिति का गठन किया गया है।

बयान में कहा गया है कि उम्मीद है कि इस समिति के सुझाव से एक समग्र ढांचा विकसित होगा जिसके तहत फिल्मों को प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।

समिति को दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।

पहलाज निहलानी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष हैं। जनवरी 2015 में उनकी नियुक्ति के समय से ही सेंसर बोर्ड भिन्न विवादों की वजह से सुर्खियों में है।

श्याम बेनेगल सीबीएफसी समिति के प्रमुख बने Reviewed by on . नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। जानेमाने फिल्मकार श्याम बेनेगल को शुक्रवार को फिल्म सेंसर बोर्ड और सिनेमेटोग्राफ एक्ट में बदलाव के लिए सुझाव देने के लिए बनाई गई स नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। जानेमाने फिल्मकार श्याम बेनेगल को शुक्रवार को फिल्म सेंसर बोर्ड और सिनेमेटोग्राफ एक्ट में बदलाव के लिए सुझाव देने के लिए बनाई गई स Rating:
scroll to top