Friday , 26 April 2024

Home » भारत » सर्वोच्च अदालत ने पटाखे जलाने को सशर्त मंजूरी दी

सर्वोच्च अदालत ने पटाखे जलाने को सशर्त मंजूरी दी

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। सर्वोच्च अदालत ने मंगलवार को अहम फैसला सुनाते हुए पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाने वाले पटाखों के उत्पादन एवं बिक्री की अनुमति दी, जिनसे कम उत्सर्जन हो।

दिवाली के दिन रात आठ से रात 10 बजे तक ही पटाखे जलाने की मंजूरी है।

जस्टिस ए.के. सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण की पीठ ने हरित नियमों पर खरा नहीं उतरने वाले पटाखों को जलाने पर प्रतिबंध लगाया है, जो पूरे साल लागू रहेगा।

यह नियम नए साल के जश्न और शादी-समारोहों में भी लागू रहेगा।

सर्वोच्च अदालत ने पटाखे जलाने को सशर्त मंजूरी दी Reviewed by on . नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। सर्वोच्च अदालत ने मंगलवार को अहम फैसला सुनाते हुए पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाने वाले पटाखों के उत्पादन एवं बिक्री की अनुमति दी नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। सर्वोच्च अदालत ने मंगलवार को अहम फैसला सुनाते हुए पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाने वाले पटाखों के उत्पादन एवं बिक्री की अनुमति दी Rating:
scroll to top