Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से राफेल की खरीद प्रक्रिया का ब्योरा मांगा

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से राफेल की खरीद प्रक्रिया का ब्योरा मांगा

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र सरकार से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के संबंध में निर्णय लेने की प्रक्रिया का ब्योरा मांगा है।

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायाधीश संजय किशन कौल और न्यायाधीश के.एम. जोसेफ की पीठ ने स्पष्ट किया कि मांगी गई जानकारी जेट विमानों की कीमत या उपयुक्तता से संबंधित नहीं है।

पीठ ने कहा कि सूचना को सीलबंद कवर में पेश किया जाना चाहिए और यह सुनवाई की अगली तारीख यानी 29 अक्टूबर तक अदालत में पहुंचनी चाहिए।

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से राफेल की खरीद प्रक्रिया का ब्योरा मांगा Reviewed by on . नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र सरकार से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के संबंध में निर्णय लेने की प्रक्रिया का ब्योरा नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र सरकार से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के संबंध में निर्णय लेने की प्रक्रिया का ब्योरा Rating:
scroll to top