Thursday , 18 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » सर्वोच्च न्यायालय ने श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाया

सर्वोच्च न्यायालय ने श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाया

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से उनकी सजा पर पुनर्विचार करने के लिए कहा।

श्रीसंत को अजीत चंदीला और अंकीत चव्हाण के साथ 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

सर्वोच्च अदालत ने तेज गेंदबाज को राहत देते हुए उन पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया और अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने बीसीसीआई से श्रीसंथ को दिए सजा पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है।

शीर्ष अदालत ने हालांकि श्रीसंत को अभी भी मैच फिक्सिंग का दोषी माना है।

सर्वोच्च न्यायालय ने श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाया Reviewed by on . नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसी नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसी Rating:
scroll to top