Thursday , 28 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » साइप्रस के रेफरियों ने घरेलू मैचों का बहिष्कार किया

साइप्रस के रेफरियों ने घरेलू मैचों का बहिष्कार किया

निकोसिया (साइप्रस), 20 जनवरी (आईएएनएस)। साइप्रस के कई फुटबाल रेफरियों ने अगले एक हफ्ते तक सभी घरेलू मैचों के बहिष्कार की घोषणा की है।

यह फैसला रेफरी थॉमस मूसकोस के मां के घर पर सोमवार को बम फेंके जाने की घटना के बाद लिया गया।

दरअसल, साइप्रस के दूसरे दर्जे की फुटबाल क्लब एपोलोन और ओथेलोस के बीच 12 जनवरी को हुए मैच के दौरान थॉमस ने खेल के शुरुआती 22 मिनट के अंदर ही एक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाया और पेनाल्टी भी दी। यह मैच 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ।

वेबसाइट बीबीसी के अनुसार रेफरी की 60 वर्षीय मां हमले से बाल-बाल बच गईं और पूरी तरह सुरक्षित हैं।

साइप्रस फुटबाल संघ ने रेफरी के मां के घर पर बम फेंके जाने की इस घटना की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण करार किया।

यह पहली बार नहीं है जब थॉमस के घर पर इस तरह का हमला किया गया है। पिछले साल मई में भी उनके घर पर ग्रेनेड फेंकने की घटना सामने आई थी। इस ग्रेनेड में हालांकि विस्फोट नहीं हुआ।

पिछले 12 महीनों में साइप्रस में यह चौथी घटना है जब मैच रेफरियों को निशाना बनाने की कोशिश हुई है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

साइप्रस के रेफरियों ने घरेलू मैचों का बहिष्कार किया Reviewed by on . निकोसिया (साइप्रस), 20 जनवरी (आईएएनएस)। साइप्रस के कई फुटबाल रेफरियों ने अगले एक हफ्ते तक सभी घरेलू मैचों के बहिष्कार की घोषणा की है। यह फैसला रेफरी थॉमस मूसकोस निकोसिया (साइप्रस), 20 जनवरी (आईएएनएस)। साइप्रस के कई फुटबाल रेफरियों ने अगले एक हफ्ते तक सभी घरेलू मैचों के बहिष्कार की घोषणा की है। यह फैसला रेफरी थॉमस मूसकोस Rating:
scroll to top