Thursday , 28 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » पर्यावरण » सिहंस्थ 2016 : कल होगा उज्जैन में सर्वधर्म स्वच्छता संकल्प पर मीडिया से संवाद

सिहंस्थ 2016 : कल होगा उज्जैन में सर्वधर्म स्वच्छता संकल्प पर मीडिया से संवाद

May 2, 2016 9:28 pm by: Category: पर्यावरण Comments Off on सिहंस्थ 2016 : कल होगा उज्जैन में सर्वधर्म स्वच्छता संकल्प पर मीडिया से संवाद A+ / A-

Simhastha-Loboभोपाल-सिंहस्थ  महाकुंभ 2016 स्वच्छता के संदेश का वाहक भी बनेगा। उज्जैन  में 3 मई 2016 को ऐतिहासिक वैश्विक सर्वधर्म स्वच्छता संकल्प और शांतिदीप का आयोजन होने जा रहा है। महामंडलेश्‍वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी  के पांडाल में आयोजित होने वाले इस समागम में सभी धर्मों के प्रमुख एकत्रित हो कर समवेत स्‍वर में स्वच्छता को अपनाने का संदेश देंगे।

इस आयोजन में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी , अध्यक्ष , परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश, जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी जी, मौलाना डॉ सैयद कल्‍बे सादिक, संस्थापक मुस्लिम ट्रस्ट , इमाम उमेर इलियासी,अध्यक्ष ऑल इंडिया इमाम काउंसिल, भाई मोहिन्‍दर सिंह अहलुवालिया, अध्यक्ष  गुरुनानक निष्काम सेवक जत्था  आदि धर्म गुरू हिस्सा लेंगे। मप्र से अनुपम जी,आर्ट ऑफ लिविंग, बलबीर दास, चित्रकूट, बहन वीना, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि, काजी सैयद अनीस अली, श्री हसन, स्पंदन संस्था  मौजूद रहेंगे। यह पहला मौका होगा जक सभी धर्मों और पंथों के गुरु एक साथ एक मंच से देश और समाज से स्वच्छता को अपनाने का संदेश देंगे।

इस आयोजन में यूनिसेफ के संचार प्रमुख केरालीन डेल डल्‍क, प्रमुख वाश यूनिसेफ सुश्री सुजेन जॉन कोट्स और मप्र यूनिसेफ के प्रभारी मनीष माथुर भी शामिल होंगे। ग्‍लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस (जीवा) द्वारा आयोजित इस आयोजन को यूनिसेफ ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया है।

इस संकल्प सभा और शांतिदीप के पहले आयोजन स्‍थल पर ही विशिष्ट संत मीडिया से संवाद करेंगे।

 

आयोजन विवरण

मीडिया संवाद : स्वच्छता संकल्प  पर मीडिया से संवाद

कार्यक्रम : सर्वधर्म स्वच्छता संकल्प सभा और शांतिदीप

आयोजन स्थल  : आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी का पंडाल ,उज्जरखेडा,बडनगर रोड,उज्जैन 

समय : 3.30 बजे

सिहंस्थ 2016 : कल होगा उज्जैन में सर्वधर्म स्वच्छता संकल्प पर मीडिया से संवाद Reviewed by on . भोपाल-सिंहस्थ  महाकुंभ 2016 स्वच्छता के संदेश का वाहक भी बनेगा। उज्जैन  में 3 मई 2016 को ऐतिहासिक वैश्विक सर्वधर्म स्वच्छता संकल्प और शांतिदीप का आयोजन होने जा भोपाल-सिंहस्थ  महाकुंभ 2016 स्वच्छता के संदेश का वाहक भी बनेगा। उज्जैन  में 3 मई 2016 को ऐतिहासिक वैश्विक सर्वधर्म स्वच्छता संकल्प और शांतिदीप का आयोजन होने जा Rating: 0
scroll to top