Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » सीरिया में 3 मलेशियाई आईएस लड़ाके मारे गए

सीरिया में 3 मलेशियाई आईएस लड़ाके मारे गए

कुआलालंपुर, 16 जनवरी (आईएएनएस)। सीरिया के राक्का में हुए हवाई हमले में आंतकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के तीन मलेशियाई लड़ाके मारे गए हैं।

दैनिक ‘मलेशियन स्टार’ के मुताबिक, जैनुरी कमरुद्दीन, अहमद अशरफ अरबी अहमद जमाल अरबी और सेजियाल मोहम्मद सोफियां तहयालान शुक्रवार को मारे गए।

पुलिस ने कहा कि हाल में हुई मौतों के साथ ही इराक और सीरिया में मारे गए मलेशियाई आतंकियों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है।

जैनुरी (50) को अबु तलहा के नाम से भी जाना जाता है। वह आईएस के एक वीडियो में सामने आया था, जिसमें मलेशिया में हमले की धमकी दी जा रही थी।

ये तीनों आतंकी सीरिया में 2014 में आए थे। ये कातिबा नुसनतारा के सदस्य थे। यह आईएस का मलेशिया, इंडोनेशिया और फिलीपींस के आतंकियों का समूह है।

सीरिया में 3 मलेशियाई आईएस लड़ाके मारे गए Reviewed by on . कुआलालंपुर, 16 जनवरी (आईएएनएस)। सीरिया के राक्का में हुए हवाई हमले में आंतकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के तीन मलेशियाई लड़ाके मारे गए हैं। दैनिक 'मलेशियन स् कुआलालंपुर, 16 जनवरी (आईएएनएस)। सीरिया के राक्का में हुए हवाई हमले में आंतकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के तीन मलेशियाई लड़ाके मारे गए हैं। दैनिक 'मलेशियन स् Rating:
scroll to top