Thursday , 25 April 2024

Home » मनोरंजन » ‘सूरमा’ की टीम ने झज्जर पुलिस को सराहा

‘सूरमा’ की टीम ने झज्जर पुलिस को सराहा

मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)।फिल्म ‘सूरमा’ की टीम ने झज्जर पुलिस द्वारा दुबलधन गांव के गरीब बच्चों को फिल्म दिखाने की सराहना की।

फिल्म निर्माता चित्रांगदा सेन और अभिनेता दिलजीत दोसांझ आईपीएस अधिकारी पंकज नैन के उस ट्विटर पोस्ट पद से अभिभूत हो गए, जिसमें बताया गया था कि वह अपनी टीम के साथ गरीब बच्चों को ‘सूरमा’ दिखाने के लिए सिनेमाघर ले गए।

आईपीएस अधिकारी की पोस्ट पर चित्रांगदा ने ट्वीट कर कहा, “यह ‘सूरमा’ के लिए अब तक की सबसे अच्छी समीक्षा है। इस दिलेर कहानी के साथ हर रोज काफी लोग प्रेरित हो रहे हैं और दिलों को जीत रहे हैं। झज्जर पुलिस की इस पहल से अभिभूत हैं। साभार।”

दिलजीत ने आईपीएस अधिकारी के ट्वीट को रिट्वीट कर उन्हें सराहा।

यह फिल्म हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है।

‘सूरमा’ की टीम ने झज्जर पुलिस को सराहा Reviewed by on . मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)।फिल्म 'सूरमा' की टीम ने झज्जर पुलिस द्वारा दुबलधन गांव के गरीब बच्चों को फिल्म दिखाने की सराहना की।फिल्म निर्माता चित्रांगदा सेन और अभ मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)।फिल्म 'सूरमा' की टीम ने झज्जर पुलिस द्वारा दुबलधन गांव के गरीब बच्चों को फिल्म दिखाने की सराहना की।फिल्म निर्माता चित्रांगदा सेन और अभ Rating:
scroll to top