Tuesday , 23 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » सेंचुरियन टी-20 : द. अफ्रीका ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

सेंचुरियन टी-20 : द. अफ्रीका ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

सेंचुरियन, 21 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर भारत के साथ जारी दूसरे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

तीन मैचों की इस सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त ले रखी है। भारत ने 18 फरवरी को जोहानसबर्ग में खेले गए सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से हराया था।

भारत ने एक बदलाव किया है। जसप्रीत बुमराह की पेट में तकलीफ है, लिहाजा शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका ने कोई बदलाव नहीं किया।

इस मैच पर बारिश की खलल का अंदेशा है क्योंकि इसी मैदान पर आज ही भारत तथा दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला चौथे टी-20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इस मैच में 15.3 ओवरों की गेंदबाजी हो सकी थी।

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, शार्दूल ठाकुर।

दक्षिण अफ्रीका : जीन पॉल ड्युम्नी (कप्तान), जेजे स्मट्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), क्रिस मोरिस, फरहान बेहरादीन, अंदिले फेहुलकवायो, डेन पीटरसन और जूनियर डाला, तबरेस शामसी।

सेंचुरियन टी-20 : द. अफ्रीका ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला Reviewed by on . सेंचुरियन, 21 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर भारत के साथ जारी दूसरे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले ग सेंचुरियन, 21 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर भारत के साथ जारी दूसरे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले ग Rating:
scroll to top