Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » सेंसेक्स में 30 अंकों की तेजी (लीड-1)

सेंसेक्स में 30 अंकों की तेजी (लीड-1)

मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 29.55 अंकों यानी 0.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 29,004.66 पर और निफ्टी 7.15 अंकों की तेजी के साथ 8,762.10 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.44 अंकों की तेजी के साथ 29,016.55 पर खुला और 29.55 अंकों यानी 0.10 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,130.67 के ऊपरी और 28,875.94 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.95 अंकों की तेजी के साथ 8,772.90 पर खुला और 7.15 अंकों या 0.08 फीसदी तेजी के साथ 8,762.10 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,800.50 के ऊपरी और 8,726.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 20.72 अंकों की गिरावट के साथ 10,724.70 पर और स्मॉलकैप 89.37 अंकों की गिरावट के साथ 11,300.11 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। बीएसई के उपभोक्ता वस्तुएं (1.45 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.09 फीसदी), रियल्टी (0.56 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.37 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.23 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के तेल एवं गैस (1.15 फीसदी), धातु (1.10 फीसदी), वाहन (0.30 फीसदी) और बैंकिंग (0.10 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स में 30 अंकों की तेजी (लीड-1) Reviewed by on . मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 29.55 अंकों यानी 0.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 29,004.66 पर मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 29.55 अंकों यानी 0.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 29,004.66 पर Rating:
scroll to top