Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » सेंसेक्स में 43 अंकों की गिरावट (लीड-1)

सेंसेक्स में 43 अंकों की गिरावट (लीड-1)

मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 43.19 अंकों की गिरावट के साथ 28,420.12 पर और निफ्टी 6.40 अंकों की कमजोरी के साथ 8,603.45 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 80.97 अंकों की मजबूती के साथ 28,544.28 पर खुला और 43.19 अंकों या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 28,420.12 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,549.13 के ऊपरी और 28,319.83 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.05 अंकों की बढ़त के साथ 8,623.90 पर खुला और 6.40 अंकों या 0.07 फीसदी कमजोरी के साथ 8,603.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,624.10 के ऊपरी और 8,559.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मजबूती रही। मिडकैप 29.92 अंकों की मजबूती के साथ 11,250.10 पर और स्मॉलकैप 46.97 अंकों की मजबूती के साथ 11,763.34 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 6 सेक्टरों में मजबूती दर्ज की गई, जिनमें तेल गैस (0.54 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.28 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.27 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.25 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.19 फीसदी) में सर्वाधिक मजबूती रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (1.92 फीसदी), धातु (0.51 फीसदी), बैंकिंग (0.33 फीसदी), बिजली (0.33 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.15 फीसदी)।

सेंसेक्स में 43 अंकों की गिरावट (लीड-1) Reviewed by on . मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 43.19 अंकों की गिरावट के साथ 28,420.12 पर और निफ्टी 6.40 मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 43.19 अंकों की गिरावट के साथ 28,420.12 पर और निफ्टी 6.40 Rating:
scroll to top