Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर बायोपिक बनेंगी

सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर बायोपिक बनेंगी

मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। निदेशक श्रीराम राघवन और निर्माता दिनेश विजन ‘बदलापुर’ के बाद सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर बायोपिक बना रहे हैं।

खेत्रपाल को साल 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान बहादुरी के लिए देश के सर्वोच्च वीरता सम्मान परमवीर चक्र (पीवीसी) से मरणोपरांत सम्मानित किया गया था।

प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्मस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने सोमवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

मैडॉक फिल्मस ने ट्वीट कर कहा, “दिनेश विजान और श्रीराम राघवन एक बार फिर ‘बदलापुर’ के बाद परम वीर सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की शानदार कहानी पेश करेंगे!”

विजान ने कहा,”जब मैंने अरुण खेत्रपाल की कहानी सुनी, तो मैं इससे खासा प्रेरित हुआ। वह परम वीर चक्र प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के जवान थे। उन्होंने जो किया और जिस तरह का जीवन जिया, वह बिल्कुल अनुकरणीय और अविश्वसनीय है। इस तरह के प्रेरणादायक संदेश के साथ फिल्म बनाना बड़ी जिम्मेदारी है।”

सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर बायोपिक बनेंगी Reviewed by on . मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। निदेशक श्रीराम राघवन और निर्माता दिनेश विजन 'बदलापुर' के बाद सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर बायोपिक बना रहे हैं।खेत्रपाल को मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। निदेशक श्रीराम राघवन और निर्माता दिनेश विजन 'बदलापुर' के बाद सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर बायोपिक बना रहे हैं।खेत्रपाल को Rating:
scroll to top