Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » स्वच्छ ऊर्जा के लिए 11 करोड़ डॉलर खर्च करेगा अमेरिका

स्वच्छ ऊर्जा के लिए 11 करोड़ डॉलर खर्च करेगा अमेरिका

वाशिंगटन, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी सरकार स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 11 करोड़ डॉलर से अधिक खर्च करेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि वह सौर ऊर्जा के लिए 10.2 करोड़ डॉलर का कोष उपलब्ध कराएगा।

सौर ऊर्जा को और अधिक किफायती बनाने के लिए कंपनियों, गैर लाभकारी संगठनों, विश्वविद्यालयों और राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं की साझेदारी में 5.2 करोड़ डॉलर से 22 नई परियोजनाओं की सहायता की जाएगी।

ऊर्जा मंत्री मोनिज ने कहा, “आज घोषित की गई परियोजनाएं देश भर में और अधिक समुदायों को स्वच्छ ऊर्जा योजना का लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगी और स्वच्छ ऊर्जा नवाचार में अमेरिका की अग्रणी स्थिति सुनिश्चित करेगी।”

स्वच्छ ऊर्जा के लिए 11 करोड़ डॉलर खर्च करेगा अमेरिका Reviewed by on . वाशिंगटन, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी सरकार स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 11 करोड़ डॉलर से अधिक खर्च करेगा।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ऊर्जा मंत्रा वाशिंगटन, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी सरकार स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 11 करोड़ डॉलर से अधिक खर्च करेगा।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ऊर्जा मंत्रा Rating:
scroll to top