Friday , 26 April 2024

Home » भारत » हिमाचल में पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर को मार गिराया

हिमाचल में पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर को मार गिराया

शिमला, 14 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मुठभेड़ के बाद पंजाब पुलिस ने शनिवार को एक गैंगस्टर को मार गिराया जबकि उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया।

शिमला, 14 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मुठभेड़ के बाद पंजाब पुलिस ने शनिवार को एक गैंगस्टर को मार गिराया जबकि उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि, दो अन्य भागने में कामयाब रहे। यह मुठभेड़ मशहूर नैना देवी में हुई।

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने आईएएनएस को बताया, “पंजाब पुलिस की एक टीम पांच गैंगस्टर्स का पीछा कर रही थी, जिन्होंने मोहाली के सोहना (पंजाब) से एक कार चोरी की थी। पुलिस ने अपराधियों को वाहन को रोकने का संकेत दिया था लेकिन उनमें से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। इस दौरान अपराधियों में से एक मारा गया।”

उन्होंने कहा कि मृतक अपराधी की पहचान पंजाब के गुरदासपुर के सनी मसीह के रूप में हुई थी। गिरफ्तार हुए दो अपराधियों की पहचान अमनप्रीत और गोल्डी के रूप में हुई है, जबकि बाकी फरार दोनों अपराधियों की तलाश जारी है।

मोहाली पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक कुलदीप सिंह चहल और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुठभेड़स्थल का जायजा लेने पहुंचे हैं।

पुलिस के अनुसार, पंजाब के अपराधियों के खिलाफ जबरन वसूली के कई मामले दर्ज किए गए हैं।

हिमाचल में पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर को मार गिराया Reviewed by on . शिमला, 14 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मुठभेड़ के बाद पंजाब पुलिस ने शनिवार को एक गैंगस्टर को मार गिराया जबकि उसके दो सहयोगियों को गिरफ्त शिमला, 14 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मुठभेड़ के बाद पंजाब पुलिस ने शनिवार को एक गैंगस्टर को मार गिराया जबकि उसके दो सहयोगियों को गिरफ्त Rating:
scroll to top