Thursday , 18 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » हिमाचल में बारिश के बाद पारा लुढ़का

हिमाचल में बारिश के बाद पारा लुढ़का

शिमला, 22 सितंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण शनिवार को पारा लुढ़क गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार तक और बारिश होगी।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान कार्यालय ने आईएएनएस को बताया, “कई जगहों पर भारी से अधिक भारी बारिश हुई। सोलन और पालमपुर कस्बों में सबसे ज्यादा 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।”

यहां शुक्रवार से तापमान में गिरावट आई है। पश्चिमी विक्षोम के कारण क्षेत्र में बारिश जारी रहने की संभावना है।

धर्मशाला, उना, कल्पा, पालमपुर, डलहौजी, मनाली और कसौली शहरों में शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है। शिमला में 29.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि क्षेत्र में 25 सितंबर तक पश्चिमी विक्षोम सक्रिय रहेगा।

लगातार हो रही बारिश से शिमला, किन्नौर, मंडी और कुल्लू जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गो पर भूस्खलन हुआ, जिससे यातायात बाधित हुआ।

प्रमुख नदियों सतलुज, ब्यास और यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है।

शिमला का शनिवार को न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिमाचल में बारिश के बाद पारा लुढ़का Reviewed by on . शिमला, 22 सितंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण शनिवार को पारा लुढ़क गया है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार तक और बारिश होगी।क्षेत्रीय मौसम वि शिमला, 22 सितंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण शनिवार को पारा लुढ़क गया है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार तक और बारिश होगी।क्षेत्रीय मौसम वि Rating:
scroll to top