Wednesday , 24 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ास्था

ास्था

रियाद, 12 नवंबर (आईएएनएस)। सऊदी अरब ने शनिवार को बहरीन में तेल की एक पाइप में विस्फोट होने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से तेल की आपूर्ति को रोक दिया है।

रियाद, 12 नवंबर (आईएएनएस)। सऊदी अरब ने शनिवार को बहरीन में तेल की एक पाइप में विस्फोट होने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से तेल की आपूर्ति को रोक दिया है।

सऊदी के ऊर्जा मंत्री ने एक बयान में कहा, सऊदी इस तरह के शत्रुतापूर्ण हमलों से निपटने के लिए पूरी तरह से बहरीन के ऊर्जा क्षेत्र के साथ है और साथ वह इस स्थिति को संभालने की बहरीन की क्षमता को लेकर भी आश्वस्त है।

मंत्रालय ने तेल के अपने सभी इलाकों में कड़ी सुरक्षा की घोषणा भी की है।

इसी बीच, सऊदी की राष्ट्रीय तेल कंपनी सऊदी अरामको ने पुष्टि की कि घटना की जांच खत्म होने तक बहरीन के लिए तेल आपूर्ति बंद रहेगी।

बहरीन के बुरी गांव में शुक्रवार को तेल की एक पाइप में विस्फोट हो गया था।

बहरीन के गृह मंत्री शेख रशीद अल खलीफा ने शनिवार को पुष्टि की थी कि यह बर्बरता का कार्य है और देश के हितों और लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए किया गया एक गंभीर आतंकवादी अपराध है।

उन्होंने बहरीन में हुए हालिया आतंकवादी कृत्यों का हवाला देते हुए ईरान को इस घटना का जिम्मेदार बताया है।

ास्था Reviewed by on . रियाद, 12 नवंबर (आईएएनएस)। सऊदी अरब ने शनिवार को बहरीन में तेल की एक पाइप में विस्फोट होने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से तेल की आपूर्ति को रोक दिया है।रियाद, 12 न रियाद, 12 नवंबर (आईएएनएस)। सऊदी अरब ने शनिवार को बहरीन में तेल की एक पाइप में विस्फोट होने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से तेल की आपूर्ति को रोक दिया है।रियाद, 12 न Rating:
scroll to top