Tuesday , 16 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » 24 कैरट सोना को मानक कसौटी बनाने पर विचार

24 कैरट सोना को मानक कसौटी बनाने पर विचार

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने बुधवार को कहा कि 24 कैरेट सोना को कसौटी (हालमार्किं ग) का मानक बनाने पर केंद्र सरकार विचार करेगी।

केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “हमें कुछ आभूषण निर्माताओं (ज्वेलर्स) ने कहा था कि नई तकनीक से 24 कैरेट सोने का आभूषण बनाना संभव हो गया है। इसलिए हम इसे कसौटी बनाने पर विचार कर रहे हैं।”

केंद्र सरकार इससे पहले 14, 18 और 22 कैरेट सोने के आभूषणों को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की ओर निर्धारित कसौटी बनाने (हालमार्किं ग) पर सहमति जता चुकी है।

बीआईएस के अनुसार 24 कैरेट सोने से आभूषण बनाना कठिन माना जाता है क्योंकि धातु इस रूप में भंगुर होती है।

24 कैरट सोना को मानक कसौटी बनाने पर विचार Reviewed by on . नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने बुधवार को कहा कि 24 कैरेट सोना को कसौटी (हालमार्किं ग) का मानक बनाने पर कें नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने बुधवार को कहा कि 24 कैरेट सोना को कसौटी (हालमार्किं ग) का मानक बनाने पर कें Rating:
scroll to top