Tuesday , 23 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » पर्यटन » मप्र में “पर्यटक पुलिस”- घोषणा के 2 वर्ष बाद जागा प्रशासन

मप्र में “पर्यटक पुलिस”- घोषणा के 2 वर्ष बाद जागा प्रशासन

June 22, 2015 7:49 pm by: Category: पर्यटन Comments Off on मप्र में “पर्यटक पुलिस”- घोषणा के 2 वर्ष बाद जागा प्रशासन A+ / A-

bedge (2)भोपाल-पर्यटन वर्ष 2015-16 के शुभ अवसर पर म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटकों को सुविधायें उपलब्ध कराये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रदेश में भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों की सहायता हेतु मध्यप्रदेश पुलिस की सहायता से 228 पुलिस कर्मियों को ‘‘पर्यटक पुलिस’’ का प्रशिक्षण, भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान, ग्वालियर के माध्यम से करवाया जावेगा।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में पर्यटन उद्योग का परिचय, अतिथि सेवा एवं संवाद कुशलता, पर्यटक शिकायत का निराकरण, शिष्टाचार, पर्यटन उन्नति में पुलिस की भूमिका, शारीरिक भाषा एवं पर्यटक सत्कार तथा सहायता विषयों पर पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जावेगा।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित पर्यटक पुलिस हेतु विशेष पर्यटक पुलिस चैकियाॅं पर्यटन स्थलों पर बनाई जावेंगी एवं इन स्थलों पर यह पर्यटक पुलिस 24 घण्टें पर्यटकों की सहायता हेतु उपलब्ध रहेगी पर्यटक सहायता हेतु पर्यटक पुलिस के लिए म.प्र. पर्यटन निगम द्वारा विशेष बैज बनवाये गये है जिसे पर्यटक पुलिस कर्मी अपनी वर्दी पर धारण किये रहेंगे जिससे पर्यटकों को पर्यटक पुलिस से संपर्क करने में आसानी होगी।

मप्र में “पर्यटक पुलिस”- घोषणा के 2 वर्ष बाद जागा प्रशासन Reviewed by on . भोपाल-पर्यटन वर्ष 2015-16 के शुभ अवसर पर म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटकों को सुविधायें उपलब्ध कराये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रदेश म भोपाल-पर्यटन वर्ष 2015-16 के शुभ अवसर पर म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटकों को सुविधायें उपलब्ध कराये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रदेश म Rating: 0
scroll to top