Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » 5वें स्क्रिप्ट फिल्मोत्सव में 62 फिल्मों की स्क्रीनिंग

5वें स्क्रिप्ट फिल्मोत्सव में 62 फिल्मों की स्क्रीनिंग

कोच्चि, 19 फरवरी (आईएएनएस)। पांचवें अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगी लघु फिल्म उत्सव ‘स्क्रिप्ट’ में 62 फिल्में दिखाई जाएंगी। यह फिल्मोत्सव सामाजिक प्रासंगिकता वाली फिल्मों की स्क्रीनिंग करता है।

स्क्रिप्ट का पूरा नाम सोशल एंड कोरपोरेट रिस्पान्सबिलिटी इंटरनेशनल प्रमोशनल थिएटर है। यह यहां शुक्रवार से शुरू होकर दो दिन चलेगा। इसका आयोजन रॉटरी क्लब ऑफ कोच्चिन मेट्रोपोलिस करा रही है।

आयोजकों की ओर से बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह फिल्मोत्सव अधिकतम 30 मिनट लंबी सामाजिक प्रासंगिकता वाली लघु फिल्मों व वृत्तचित्रों को तवज्जो देगा।

फिल्मोत्सव के निर्णायकमंडल की अगुवाई अभिनेत्री गौतमी कर रही हैं।

5वें स्क्रिप्ट फिल्मोत्सव में 62 फिल्मों की स्क्रीनिंग Reviewed by on . कोच्चि, 19 फरवरी (आईएएनएस)। पांचवें अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगी लघु फिल्म उत्सव 'स्क्रिप्ट' में 62 फिल्में दिखाई जाएंगी। यह फिल्मोत्सव सामाजिक प्रासंगिकता वाली फिल कोच्चि, 19 फरवरी (आईएएनएस)। पांचवें अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगी लघु फिल्म उत्सव 'स्क्रिप्ट' में 62 फिल्में दिखाई जाएंगी। यह फिल्मोत्सव सामाजिक प्रासंगिकता वाली फिल Rating:
scroll to top