Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » 80 लाख के आभूषण चोरी मामले में दंपति गिरफ्तार

80 लाख के आभूषण चोरी मामले में दंपति गिरफ्तार

नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली में 80 लाख रुपये के आभूषण चोरी में शामिल होने के आरोप में युवक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंगलवार की रात निजामुद्दीन इलाके से मेड सर्विस एजेंसी चलाने वाले विजय सिंह (43) और मनीषा (30) को गिरफ्तार किया गया। वे ओडिशा में सुंदरगढ़ के रहने वाले हैं।

वसंत कुंज के निशु ने सोमवार को पुलिस को बताया कि वह और उनके पति रविवार को घर पर नौकरानी को छोड़कर दिल्ली से बाहर चले गए, जिसे एक दिन पहले ही काम पर रखा गया था।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने कहा, “निशु के अनुसार, जब वह सोमवार दोपहर घर लौटी तो देखा कि नौकरानी 80 लाख रुपये से ज्यादा के आभूषणों के साथ गायब हैं।”

उन्होंने कहा, “पुलिस ने नौकरानी के कॉल डिटेल की जांच की और निजामुद्दीन में दंपति के ठिकानों पर छापा मारकर, उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से हीरे और सोने के आभूषणों के साथ ही दो आईपैड बरामद किया है।”

दंपति दक्षिण दिल्ली के आश्रम में 2005 से ही एक प्लेसमेंट एजेंसी चला रहे थे।

बिस्वाल ने कहा, “विजय अपनी पत्नी को नौकरानी के रूप में दिल्ली के रिहायशी इलाकों में भेजता था, जहां गिरोह के अन्य सदस्य मौका मिलते ही चोरी को अंजाम देते थे।”

80 लाख के आभूषण चोरी मामले में दंपति गिरफ्तार Reviewed by on . नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली में 80 लाख रुपये के आभूषण चोरी में शामिल होने के आरोप में युवक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह ज नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली में 80 लाख रुपये के आभूषण चोरी में शामिल होने के आरोप में युवक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह ज Rating:
scroll to top