Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » ” हरिजनों का प्रवेश वर्जित ” गुजरात के सोमनाथ मंदिर के बाहर लगा बोर्ड,गाँव के युवकों ने मांगी माफ़ी

” हरिजनों का प्रवेश वर्जित ” गुजरात के सोमनाथ मंदिर के बाहर लगा बोर्ड,गाँव के युवकों ने मांगी माफ़ी

August 23, 2019 11:30 am by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on ” हरिजनों का प्रवेश वर्जित ” गुजरात के सोमनाथ मंदिर के बाहर लगा बोर्ड,गाँव के युवकों ने मांगी माफ़ी A+ / A-

AAG7fW6.imgसोमनाथ- गुजरात के आणंद जिले में सोमवार (19 अगस्त) से ही सुरक्षा व्यवस्था बेहद मजबूत कर दी गई है। दरअसल यहां सवर्ण जातियों के कुछ लड़कों ने कथित तौर पर एक मंदिर के बाहर बोर्ड लगाकर अनुसूचित जातियों के लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अंक्लव तालुका के अमरोल गांव में स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर के बाहर लगे इस बोर्ड पर लिखा था, ‘हरिजन (अनुसूचित जाति) के लोगों को अंदर आने की अनुमति नहीं है।’ गांव के सरपंच और मंदिर के ट्रस्टी का कहना है कि उन्हें ऐसे नोटिस की जानकारी नहीं है।’ ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। आणंद के जिला कलेक्टर दिलीप कुमार राणा ने कहा, ‘किसी ने बोर्ड लगाया था और फिर हटा दिया, अब गांव वालों को कोई शिकायत नहीं है।’ गांव में हर कोई जानता है कि यह सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया काम है, इसलिए अब तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।’ चंदू का कहना है कि घटना वाले दिन शाम को कुछ युवक हमारे घर आए और अपनी हरकत के लिए माफी मांगी।

” हरिजनों का प्रवेश वर्जित ” गुजरात के सोमनाथ मंदिर के बाहर लगा बोर्ड,गाँव के युवकों ने मांगी माफ़ी Reviewed by on . सोमनाथ- गुजरात के आणंद जिले में सोमवार (19 अगस्त) से ही सुरक्षा व्यवस्था बेहद मजबूत कर दी गई है। दरअसल यहां सवर्ण जातियों के कुछ लड़कों ने कथित तौर पर एक मंदिर सोमनाथ- गुजरात के आणंद जिले में सोमवार (19 अगस्त) से ही सुरक्षा व्यवस्था बेहद मजबूत कर दी गई है। दरअसल यहां सवर्ण जातियों के कुछ लड़कों ने कथित तौर पर एक मंदिर Rating: 0
scroll to top