Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खुसुर फुसुर » इन 16 दिनों में आर्थिक मामलों में जोखिम लेने से बचें

इन 16 दिनों में आर्थिक मामलों में जोखिम लेने से बचें

planetsअगर आप कोई बड़ा लेन करने जा रहे हैं अथवा शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आने वाले 16 दिन तक सावधान और सजग रहें। इन दिनों किया गया निवेश और लेनदेन नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि व्यापार एवं अर्थव्यस्था का कारक ग्रह बुध अपनी राशि से निकलकर शत्रु राशि कर्क में पहुंच रहा है।

21 तारीख को बुध कर्क राशि से निकलकर मित्र राशि सिंह में पहुंचेगा। इसके बाद पुनः बुध का अनुकूल फल प्राप्त होना शुरू होगा। ज्योतिषशास्त्री प्रवीण पुरोहित के अनुसार कर्क राशि में सूर्य पहले ही मौजूद है। बुध के इस राशि में पहुंचने से दोनों ग्रहों के बीच युति संबंध बनेगा। इन पर शनि की दृष्टि भी होगी।

ग्रहों की इस स्थिति के कारण देश की अर्थव्यस्था में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। साग-सब्जी एवं कृषि उत्पादों की कीमतों में वृद्घि होगी। रूपये की विनिमय दर प्रभावित होगी और बैंकिग एवं सर्विस सेक्टर में निराशा जनक परिणाम प्राप्त हो सकता है।

शेयर बाजार में निवेश करने वालों को इन दिनों विशेष सर्तक रहना होगा। शेयर की कीमतों में उतार-चढ़ाव से नुकसान हो सकता है। कर्क राशि में सूर्य के पहुंचने से कर्क, मिथुन एवं कन्या राशि वालों को विशेष सावधान रहना चाहिए और जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचना चाहिए। इन दिनों मिथनु और कर्क राशि के व्यक्ति को मानसिक उथल-पुथल का सामना करना पड़ सकता है। तनाव बढ़ेगा। आर्थिक मामलों में जोखिम लेने से बचें।

इन 16 दिनों में आर्थिक मामलों में जोखिम लेने से बचें Reviewed by on . अगर आप कोई बड़ा लेन करने जा रहे हैं अथवा शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आने वाले 16 दिन तक सावधान और सजग रहें। इन दिनों किया गया निवेश और लेनदेन नुकसानदा अगर आप कोई बड़ा लेन करने जा रहे हैं अथवा शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आने वाले 16 दिन तक सावधान और सजग रहें। इन दिनों किया गया निवेश और लेनदेन नुकसानदा Rating:
scroll to top