Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » बाबर के वंशज ने कहा, राममंदिर बनेगा तो नींव रखने के लिए देंगे सोने की ईंट

बाबर के वंशज ने कहा, राममंदिर बनेगा तो नींव रखने के लिए देंगे सोने की ईंट

August 18, 2019 8:59 pm by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on बाबर के वंशज ने कहा, राममंदिर बनेगा तो नींव रखने के लिए देंगे सोने की ईंट A+ / A-

safe_image.phpबाबर के वंशज हबीबुद्दीन तुसी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की इच्छा जाहिर की है। तुसी ने कहा है कि अगर अयोध्या में राम मंदिर बनता है तो उनका परिवार इसकी पहली ईंट रखेगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि हम मंदिर की नींव के लिए सोने की ईंट दान में देंगे।

हाल ही में तुसी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अयोध्या रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के’स का पक्षकार बनने की भी मांग की थी, हालांकि उनकी याचिका स्वीकार नहीं हुई। अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में तुसी ने दावा किया है कि जिस राम जन्मभूमि को लेकर वि’वाद चल रहा है लेकिन उसके मालिकाना हक के कागजात किसी भी पक्ष के पास नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने कहा कि मुगल वंश का वंशज होने के नाते वे अदालत के सामने अपनी बात कहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ अदालत के सामने अपने विचार रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि सिर्फ एक बार ही सही कोर्ट उनकी बात सुन ले।
बाबर के वंशज ने कहा, राममंदिर बनेगा तो नींव रखने के लिए देंगे सोने की ईंट Reviewed by on . बाबर के वंशज हबीबुद्दीन तुसी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की इच्छा जाहिर की है। तुसी ने कहा है कि अगर अयोध्या में राम मंदिर बनता है तो उनका परिवार इसकी प बाबर के वंशज हबीबुद्दीन तुसी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की इच्छा जाहिर की है। तुसी ने कहा है कि अगर अयोध्या में राम मंदिर बनता है तो उनका परिवार इसकी प Rating: 0
scroll to top