Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » मप्र में भवन निर्माण सामग्री बैंक बनेगा : मंत्री सारंग

मप्र में भवन निर्माण सामग्री बैंक बनेगा : मंत्री सारंग

September 5, 2016 6:45 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मप्र में भवन निर्माण सामग्री बैंक बनेगा : मंत्री सारंग A+ / A-

vishwas sarangभोपाल, 5 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में सहकारिता विभाग के अधीन आने वाला आवास संघ भवन निर्माण सामग्री बैंक (बिल्डिंग मटेरियल बैंक) बनाएगा, इस बैंक से आमजन को रियायती दर पर निर्माण सामग्री उपलब्ध हो सकेगी, यह ऐलान सोमवार को सहकारिता राज्यमंत्री विश्वास सारंग ने किया।

सहकारी आवास संघ के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करते हुए सारंग ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि सहकारिता विभाग में व्याप्त जड़ता को खत्म करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। नवाचारों के लिए विशेष शाखा बनाई गई है। इस शाखा में उन लोगों का सहयोग लिया जा रहा है, जो नवाचारों में दिलचस्पी रखते हैं। उनका लक्ष्य हर गांव के घर तक सहकारिता का लाभ पहुंचाना है।

उन्होंने आगे कहा कि आवास संघ में सिविल शाखा भी बनाई जाएगी, जो अन्य निर्माण विभागों की तरह काम करेगी, यह शाखा सरकारी निर्माण कार्यो को भी अपने हाथ में लेगी। इसके अलावा उनके प्रयास होंगे कि सांसद और विधायक निधि से होने वाले निर्माण कार्य भी यह शाखा संपादित करे।

उन्होंने आगामी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आवास संघ जल्दी ही भवन निर्माण सामग्री बैंक बनाने जा रहा है, जिससे लोगों को सीमेंट, रेत, गिट्टी व ईंट आदि सहज और कम दर पर आसानी से सुलभ हो सके। यह बैंक सरकार को भी निर्माण सामग्री उपलब्ध कराएगा।

सारंग ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी कामकाज में सुधार लाने के मकसद से फाइल टेकिंग सिस्टम हर विभाग में विकसित करने के निर्देश दिए थे, उसी क्रम में सहकारिता विभाग ने यह सिस्टम विकसित कर लिया है और आगामी 13 सितंबर को इसकी शुरुआत हो जाएगा।

मप्र में भवन निर्माण सामग्री बैंक बनेगा : मंत्री सारंग Reviewed by on . भोपाल, 5 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में सहकारिता विभाग के अधीन आने वाला आवास संघ भवन निर्माण सामग्री बैंक (बिल्डिंग मटेरियल बैंक) बनाएगा, इस बैंक से आमजन को र भोपाल, 5 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में सहकारिता विभाग के अधीन आने वाला आवास संघ भवन निर्माण सामग्री बैंक (बिल्डिंग मटेरियल बैंक) बनाएगा, इस बैंक से आमजन को र Rating: 0
scroll to top