Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » मप्र कांग्रेस का “जनसंवाद अभियान”,कैसे करेगी कमजोर सांगठनिक ढाँचे पर बेड़ा पार ?

मप्र कांग्रेस का “जनसंवाद अभियान”,कैसे करेगी कमजोर सांगठनिक ढाँचे पर बेड़ा पार ?

October 5, 2016 8:41 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मप्र कांग्रेस का “जनसंवाद अभियान”,कैसे करेगी कमजोर सांगठनिक ढाँचे पर बेड़ा पार ? A+ / A-

press-cof-5-10-16(भोपाल)– कांग्रेस पार्टी की बहुप्रतीक्षित प्रदेश कार्यसमिति बैठक आज भोपाल में संपन्न हुई .कांग्रेस के दिग्गज नामों से दूर इस बैठक में 11 प्रस्ताव पारित किये गए.कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने पत्रकारों के सामने बैठक की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की.कांग्रेस की महत्वपूर्ण घोषणा “जनसंवाद अभियान” की रही जिसमें कांग्रेस दल की 90 दिवसीय कार्ययोजना में आयोजित कार्यक्रमों में राज्य सरकार के खिलाफ और भी अधिक आक्रामक होने का संकल्प कांग्रेस कार्यसमिति ने पारित किया है.

इस कार्यक्रम में कांग्रेस घर-घर जा कर प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क करेगी और सत्ताधारी दल के जनविरोधी कार्यों एवं भ्रष्टाचारी व्यक्तित्व को उजागर करेगी.

कांग्रेस पार्टी ने आज प्रेस के सम्मुख इसकी विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की.लेकिन कांग्रेस इस कार्य को करेगी कैसे यह प्रश्न बना रहा.मप्र भाजपा की कार्ययोजना की तरह मप्र कांग्रेस की भी कार्ययोजना है लेकिन संगठन की मजबूती भाजपा की अधिक है.भाजपा का सांगठनिक ढांचा उसके नित्य प्रति आयोजित कार्यक्रमों की वजह से सुघड़ स्वरूप में है परन्तु लगातार सत्ता में तीसरा कार्यकाल एवं सत्ता के अधिकारों के विकेंद्रीकरण की जगह केन्द्रीकरण की वजह से कार्यकर्ताओं में उपजे असंतोष का धमाका अगले चुनावों में होने के भय से भाजपा ग्रसित है .

कांग्रेस ने इस महती कार्ययोजना का आगाज तो कर दिया लेकिन वह इसे मैदान में कैसे क्रियान्वित करेगी यह प्रश्न अभी अनुत्तरित है.भाजपा संगठन का ढांचा उसकी उसकी नियमबद्ध प्रतिबद्धता के कारण मजबूत स्थिति में है लेकिन कांग्रेस का कभी पूर्व में मजबूत संगठन सेवादल एवं अन्य विभाग सत्ता की दीमकों ने चट कर दिए हैं .अतः मप्र कांग्रेस अध्यक्ष के लिए बड़ी चुनौती होगी इस संकल्प को पूरा करने की.

मप्र कांग्रेस का “जनसंवाद अभियान”,कैसे करेगी कमजोर सांगठनिक ढाँचे पर बेड़ा पार ? Reviewed by on . (भोपाल)- कांग्रेस पार्टी की बहुप्रतीक्षित प्रदेश कार्यसमिति बैठक आज भोपाल में संपन्न हुई .कांग्रेस के दिग्गज नामों से दूर इस बैठक में 11 प्रस्ताव पारित किये गए. (भोपाल)- कांग्रेस पार्टी की बहुप्रतीक्षित प्रदेश कार्यसमिति बैठक आज भोपाल में संपन्न हुई .कांग्रेस के दिग्गज नामों से दूर इस बैठक में 11 प्रस्ताव पारित किये गए. Rating: 0
scroll to top