Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » सुनीलम सहित 16 दोषमुक्त

सुनीलम सहित 16 दोषमुक्त

October 26, 2016 5:00 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on सुनीलम सहित 16 दोषमुक्त A+ / A-

img-20160216-wa0114बैतूल, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निधि श्रीवास्तव की अदालत ने 11 साल पुराने प्रकरण में पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम सहित 16 लोगों को बुधवार को दोषमुक्त कर दिया।

डॉ. सुनीलम के अधिवक्ता नवनीत मालवीय ने आईएएनएस को बताया, “तीन जनवरी, 2006 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रवास के दौरान सुनीलम के नेतृत्व में किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसान ज्ञापन सौंपने हेलीपैड पर गए थे। तभी उन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। तब सुनीलम व किसानों पर सरकारी कामकाज में बाधा और पुलिस जवान से मारपीट का आरोप लगा था।”

मालवीय के मुताबिक, “किसान संघर्ष समिति द्वारा किसानों को गन्ने का समर्थन मूल्य 260 रुपये प्रति कुंटल दिलाने की मांग की जा रही थी, जबकि किसानों को 60 रुपए प्रति कुंटल मिल रहा था। किसानों पर पहले लाठीचार्ज हुआ और फिर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। इसी मामले पर बुधवार को फैसला आया है।”

अधिवक्ता मालवीय ने कहा कि डॉ. सुनीलम और सभी साथियों को जेएमएफसी निधि श्रीवास्तव ने बुधवार को दोषमुक्त कर दिया है।

सुनीलम सहित 16 दोषमुक्त Reviewed by on . बैतूल, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निधि श्रीवास्तव की अदालत ने 11 साल पुराने प्रकरण में पूर्व विधाय बैतूल, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निधि श्रीवास्तव की अदालत ने 11 साल पुराने प्रकरण में पूर्व विधाय Rating: 0
scroll to top