Tuesday , 16 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2017 का गरिमामय आयोजन 7 जुलाई को इंदौर में

IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2017 का गरिमामय आयोजन 7 जुलाई को इंदौर में

July 6, 2017 7:49 pm by: Category: भारत Comments Off on IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2017 का गरिमामय आयोजन 7 जुलाई को इंदौर में A+ / A-

 

19679163_1694284477547335_532589548683691611_oसुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की लगेगी सुपर क्लास

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल IBC24 द्वारा स्थापित स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2017 का आयोजन 7 जुलाई को इंदौर में किया जाएगा. लोकसभा की स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होगीं और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. इस अवसर पर प्रदेश के उर्जा मंत्री श्री पारस जैन और शिक्षा मंत्री दीपक जोशी भी मौजद रहेंगे. इस कार्यक्रम का ख़ास आकर्षण सुप्रसिद्ध “सुपर 30” के संस्थापक आनंद कुमार

होंगे. इस अवसर पर

डिंडौरी जिले में अव्वल आईं महिमा चंदेल को लोकसभा की स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन के द्वारा स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से नवाजा जाएगा.

स्कॉलरशिप के तहत प्रशस्ति पत्र के साथ 50 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की जायेगी।

———————————

छात्रा के बारे में_

शिक्षा के क्षेत्र में महिमा चंदेल ने 12 वी टॉप कर अपना ओर अपने परिवार सहित जिले का नाम रौशन किया है। महिमा ने शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में पढ़ कर दूसरी बार जिले में नाम कमाया है। पहली बार महिमा ने 10 वी में भी अच्छे नम्बरों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की थी,महिमा के पिता प्रकाश सिंह चंदेल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है ओर माँ गृहणी।महिमा 5 भाई बहनों में सबसे बड़ी बहन है। महिमा ने बताया कि उसके पिता प्रकाश सिंह 5,5 बच्चो के लालन ओर पालन के साथ प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने में इतना खर्च नही कर पाते थे,इसी के चलते महिमा ने अपने पिता का इस मौके पर पूरा साथ निभाया ओर सरकारी स्कूल में पढ़ कर पहले 10 वी 94 प्रतिशत ओर अब 12 वी 93 प्रतिशत गणित विषय लेकर टॉप किया है। महिमा की इस उपलब्धि पर उसके माता पिता फुले नही समाते है

IBC24 द्वारा वर्ष 2015 में स्थापित की गई IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की बेटियों के लिए एक वरदान साबित हो रही है. इस स्कॉलरशिप का यह तीसरा वर्ष है और इस वर्ष भी हम मध्यप्रदेश की 55 होनहार बेटियों को सम्मानित करने जा रहे हैं. प्रदेश के सभी जिलों से अव्वल आने वाली बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के तहत 50 हजार रुपये की राशि भेंट की जाती है और पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा को एक लाख रूपये और उसके स्कूल को भी एक लाख रुपये प्रदान किये जाते हैं. IBC24 के चेयरमैन श्री सुरेश गोयल हमेशा कहते हैं कि यह स्कॉलरशिप कोई सहायता नहीं है बल्कि ये हमारी बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने का एक अभियान है.जब तक बेटियां समाज की मुख्यधारा में शामिल नहीं होंगी तब तक हम एक सभ्य और प्रगतिशील समाज की कल्पना नहीं कर सकते. विगत दो वर्षों में दोनों प्रदेश की 150 से भी अधिक बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से नवाजा जा चुका है.

इस वर्ष भी 2017 में IBC24 द्वारा मध्यप्रदेश की 55 बेटियों को यह स्कॉलरशिप इंदौर में लोकसभा की स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन

के द्वारा प्रदान की जाएगी. इस वर्ष एक नया अध्याय भी जोड़ा जा रहा है. इस बार प्रदेश के दस संभागों में अव्वल आने वाले छात्रों को भी यह स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है.हमें यह बताते हुए हर्ष होता है कि पूरे देश में IBC24 ही ऐसा इकलौता न्यूज़ चैनल है जो अपने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए इस पुनीत कार्य को क्रियान्वित करता है.

IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2017 का गरिमामय आयोजन 7 जुलाई को इंदौर में Reviewed by on .   सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की लगेगी सुपर क्लास मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल IBC24 द्वारा स्थापित स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2017 का आय   सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की लगेगी सुपर क्लास मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल IBC24 द्वारा स्थापित स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2017 का आय Rating: 0
scroll to top