Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » वाजपेयी सच्चे समर्पित नेता थे : दलाई लामा

वाजपेयी सच्चे समर्पित नेता थे : दलाई लामा

August 17, 2018 8:45 pm by: Category: भारत Comments Off on वाजपेयी सच्चे समर्पित नेता थे : दलाई लामा A+ / A-

धर्मशाला, 17 अगस्त (आईएएनएस)। तिब्बती धर्मगुरु, दलाई लामा ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक सच्चे समर्पित राजनेता थे और उनके निधन से भारत ने एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय नेता को खो दिया है।

उन्होंने वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य के प्रति संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने लिखा, “मुझे उन्हें जानने का सौभाग्य मिला और उन्हें एक दोस्त के रूप में बताने का सम्मान मिला।”

उन्होंने कहा, “हम उनके करियर के दौरान लगातार मिलते रहते थे और उनके सेवानिवृत्त होने के बाद मैं उनके घर जाता रहता था।”

दलाई लामा ने कहा, “श्री वाजपेयी एक सच्चे समर्पित नेता थे। उनके निधन के बाद, भारत ने एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय नेता खो दिया है। तिब्बत के लोगों के प्रति उनका भावपूर्ण समर्थन हमें 1950 के अंत से मिलना शुरू हुआ था। उसके बाद, वह संसद में बराबर भारत सरकार को तिब्बत पर मजबूत पक्ष अपनाने के लिए कहते रहते थे।”

धर्मगुरु ने वाजपेयी के संबंधी, दोस्तों और सहयोगियों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं जताई।

वाजपेयी सच्चे समर्पित नेता थे : दलाई लामा Reviewed by on . धर्मशाला, 17 अगस्त (आईएएनएस)। तिब्बती धर्मगुरु, दलाई लामा ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक सच्चे समर्पित राजनेता थे और उनके निधन स धर्मशाला, 17 अगस्त (आईएएनएस)। तिब्बती धर्मगुरु, दलाई लामा ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक सच्चे समर्पित राजनेता थे और उनके निधन स Rating: 0
scroll to top