Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्म-अध्यात्म » कुम्भ 2019: शाकाहारी और संस्कारी पुलिस वालों की खोज में प्रशासन

कुम्भ 2019: शाकाहारी और संस्कारी पुलिस वालों की खोज में प्रशासन

September 28, 2018 1:03 pm by: Category: धर्म-अध्यात्म Comments Off on कुम्भ 2019: शाकाहारी और संस्कारी पुलिस वालों की खोज में प्रशासन A+ / A-

इलाहाबाद (धर्मपथ)- जवान, ऊर्जावान, शाकाहारी, शराब न पीने वाले, सिगरेट न पीने वाले और मृदुभाषी व्यक्तियों की आवश्यकता है।यह विज्ञापन इलाहाबाद प्रशासन द्वारा जारी किया गया है.

इलाहाबाद जिला प्रशासन की मानें तो कुंभ की सुरक्षा को लेकर अक्टूबर से तैनाती किए जाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

10,000 लोगों की यूनिफॉर्म में ड्यूटी लगाई जाएगी। इनमें पैरामिलिटरी के लोग भी शामिल होंगे। विभाग को सिर्फ शाकाहारी, शराब और सिगरेट न पीने वाले और मृदुभाषी पुलिसवाले ही चाहिए, जिनकी ड्यूटी कुंभ मेले में लगाई जाएगी।
10 अक्टूबर से तैनातियां शुरू कर दी जाएंगी। यह तैनाती चार फेज में होगी। पहले फेज में 10 फीसदी पुलिसवालों को तैनात किया जाएगा। वहीं नवंबर में दूसरे फेज के दौरान 40 फीसदी तैनाती होगी। दिसंबर में तीसरे और चौथे फेज के पुलिसवाले तैनात किए जाएंगे, इसमें 25 फीसदी तैनाती की जाएगी।

 जिला प्रशासन ने कुंभ में ड्यूटी करने वाले पुलिसवालों की उम्र भी निर्धारित की है। इसके लिए 35 साल से कम उम्र के ही कॉन्स्टेबल की ड्यूटी ही लगाई जाएगी।

कुम्भ 2019: शाकाहारी और संस्कारी पुलिस वालों की खोज में प्रशासन Reviewed by on . इलाहाबाद (धर्मपथ)- जवान, ऊर्जावान, शाकाहारी, शराब न पीने वाले, सिगरेट न पीने वाले और मृदुभाषी व्यक्तियों की आवश्यकता है।यह विज्ञापन इलाहाबाद प्रशासन द्वारा जारी इलाहाबाद (धर्मपथ)- जवान, ऊर्जावान, शाकाहारी, शराब न पीने वाले, सिगरेट न पीने वाले और मृदुभाषी व्यक्तियों की आवश्यकता है।यह विज्ञापन इलाहाबाद प्रशासन द्वारा जारी Rating: 0
scroll to top