Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » यौन दुर्व्यवहार पीड़ित दिव्यांगों को भूल गयी मप्र सरकार ,दर-दर भटक रहे मदद की आस में

यौन दुर्व्यवहार पीड़ित दिव्यांगों को भूल गयी मप्र सरकार ,दर-दर भटक रहे मदद की आस में

October 18, 2018 10:55 am by: Category: भारत Comments Off on यौन दुर्व्यवहार पीड़ित दिव्यांगों को भूल गयी मप्र सरकार ,दर-दर भटक रहे मदद की आस में A+ / A-

44129372_1912628449046269_1388770493976281088_n(भोपाल)– भोपाल में सितम्बर 2018 में दिव्यान्गों के साथ यौन शोषण का एक दर्दनाक मामला सामने आया था . मूक-बधिर युवक युवतियों के साथ साईं विकलांग आश्रम जो भोपाल के बैरागढ़ में स्थित है का संचालक एम् पी अवस्थी यौन शोषण करता था.इस अपराध में अवस्थी पर प्रकरण दर्ज हुआ लेकिन दिव्यांग दर-दर भटकने को मजबूर हैं.

सामाजिक संस्थाओं एवं अखबारों ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया लेकिन उसके बाद दिव्यान्गों की क्या दशा हुयी इस पर किसी का ध्यान नहीं गया.ये दिव्यांग लड़के-लड़कियां मप्र के विभिन्न जिलों से आते हैं जिनमें पन्ना,इंदौर ,जबलपुर,सिरोंज,कटनी ,इटारसी ,होशंगाबाद एवं अन्य जिलों के दिव्यांग शामिल हैं.

ये पीड़ित दिव्यांग मप्र कांग्रेस कार्यालय में हमें मिल गए पूछने पर बताया की केस दर्ज होने के बाद ये अपने-अपने घरों को चले गए हैं किन्तु उनकी परेशानी इसी केस की वजह से बढ़ गयी है इस केस की सुनवाई एवं बयानों हेतु भोपाल पुलिस द्वारा इन्हें भोपाल बुलाया जाता है जो प्रक्रिया के अधीन है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर ये दिव्यांग आने-जाने के रुकने एवं भोजन का खर्च वहां करने में अक्षम हैं ,जब हमने पूछा की वे मप्र कांग्रेस कार्यालय में क्यों आये हैं तब उन्होंने बताया वे आर्थिक सहायता हेतु यहाँ आये हैं पूर्व में यहाँ के कोषाध्यक्ष गोविन्द गोयल 10000 रुपये की मदद दे चुके हैं आज भी वे मदद की आस ले कर आये हैं.

कांग्रेस कार्यालय में इन दिव्यान्गों की की मुलाक़ात मीडिया प्रभारी शोभा ओझा से हो गयी जिन्होंने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारीयों से बात की एवं मदद का आश्वासन दिलवाया जब हमने शोभा ओझा से पूछा की यदि विभाग ने मदद नहीं की तब क्या होगा वे बोलीं तब भी हम उनकी मदद करेंगे .

जब हमने संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण कृष्ण गोपाल तिवारी से उनके कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 0755-2556916 पर चर्चा की तब विषय सुनते ही उन्होंने फोन काट दिया एवं कई दफे फोन लगाने पर भी नहीं उठाया.

यौन दुर्व्यवहार पीड़ित दिव्यांगों को भूल गयी मप्र सरकार ,दर-दर भटक रहे मदद की आस में Reviewed by on . (भोपाल)- भोपाल में सितम्बर 2018 में दिव्यान्गों के साथ यौन शोषण का एक दर्दनाक मामला सामने आया था . मूक-बधिर युवक युवतियों के साथ साईं विकलांग आश्रम जो भोपाल के (भोपाल)- भोपाल में सितम्बर 2018 में दिव्यान्गों के साथ यौन शोषण का एक दर्दनाक मामला सामने आया था . मूक-बधिर युवक युवतियों के साथ साईं विकलांग आश्रम जो भोपाल के Rating: 0
scroll to top