Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » मध्य प्रदेश में एक वोट से दो सरकारें चुनें : अमित शाह

मध्य प्रदेश में एक वोट से दो सरकारें चुनें : अमित शाह

November 15, 2018 7:30 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मध्य प्रदेश में एक वोट से दो सरकारें चुनें : अमित शाह A+ / A-

बड़वानी (मप्र) 15 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल बड़वानी जिले में भाजपा सरकारों द्वारा आदिवासियों के हितों में किए गए कार्यो का ब्योरा दिया और कहा कि यह चुनाव ऐसा है, जिसमें एक वोट से दो सरकारें चुनी जाएंगी। उन्होंने कहा कि 2018 में आप भाजपा को वोट दो और 2019 में नरेंद्र मोदी की सरकार अपने आप बन जाएगी।

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार करने पहुंचे शाह ने गुरुवार को बड़वानी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आदिवासियों के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए हैं। उन्हें बिजली, आवास, आवागमन आदि की सुविधाएं दी हैं।”

उन्होंने कहा, “राज्य सरकार यहां एक रेलवे लाइन बिछने वाली है, अगर कांग्रेस आ गई तो काम रुक जाएगा। यह ऐसा चुनाव है, जिसमें एक वोट से दो काम होने वाले हैं। इस चुनाव में कमल का बटन दबाइए और वर्ष 2019 में नरेंद्र मोदी की सरकार अपने आप बन जाएगी।”

शाह ने मध्य प्रदेश को भाजपा का गढ़ बताते हुए कहा कि यह विजयराजे सिंधिया, कुशाभाउ ठाकरे की जन्मभूमि है, यहां भाजपा की सरकार को हिलाना आसान नहीं।

भाजपा अध्यक्ष शाह ने आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भीमा नायक का स्मरण किया साथ ही आदिवासियों के कौशल, उनकी क्षमता आदि को सराहा।

मध्य प्रदेश में एक वोट से दो सरकारें चुनें : अमित शाह Reviewed by on . बड़वानी (मप्र) 15 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल बड़वानी जिले में भाजपा सरकारों द्वारा आदिवासियों के हितो बड़वानी (मप्र) 15 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल बड़वानी जिले में भाजपा सरकारों द्वारा आदिवासियों के हितो Rating: 0
scroll to top