Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्म-अध्यात्म » मप्र सरकार के खर्च पर कुंभ स्नान के लिए रेलगाड़ी रवाना

मप्र सरकार के खर्च पर कुंभ स्नान के लिए रेलगाड़ी रवाना

February 12, 2019 10:46 pm by: Category: धर्म-अध्यात्म Comments Off on मप्र सरकार के खर्च पर कुंभ स्नान के लिए रेलगाड़ी रवाना A+ / A-

images (2)भोपाल, 12 फरवरी – राज्य के बुजुर्गों को प्रयागराज में कुंभ स्नान कराने मंगलवार को यहां हबीबगंज स्टेशन से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन रेलगाड़ी रवाना हुई। इस गाड़ी में 1,000 तीर्थयात्री सवार हैं, जो प्रयागराज जाकर कुंभ स्थान करेंगे।

राज्य के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व और जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन रेलगाड़ी को हबीबगंज रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शर्मा ने कहा, “भोपाल से रवाना की गई विशेष रेलगाड़ी से 1,000 तीर्थयात्रियों को प्रयागराज ले जाया जा रहा है। रेलगाड़ी में 400 तीर्थयात्री भोपाल से, 200 विदिशा से, 200 सागर से और 200 दमोह से सम्मिलित होंगे। प्रति 10 तीर्थयात्रियों पर एक अटेंडेंट को भी भेजा जा रहा है।”

उन्होंने बताया, “प्रदेश सरकार ने प्रयागराज कुम्भ जाने वाले सभी तीर्थयात्रियों की सुविधाओं का विशेष इंतजाम किए हैं। विशेष रेलगाड़ी से तीर्थयात्री काशी जाएंगे। वहां से बस के जरिए वे प्रयागराज जाएंगे। वहां उन्हें ई-रिक्शा से कुंभ स्थल तक ले जाया जाएगा। तीर्थयात्रियों के खाने-पीने एवं रहने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। प्रयागराज में मध्यप्रदेश का एक स्टॉल लगाया गया है।”

मप्र सरकार के खर्च पर कुंभ स्नान के लिए रेलगाड़ी रवाना Reviewed by on . भोपाल, 12 फरवरी - राज्य के बुजुर्गों को प्रयागराज में कुंभ स्नान कराने मंगलवार को यहां हबीबगंज स्टेशन से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन रेलगाड़ी रवाना हुई। इस गाड़ी मे भोपाल, 12 फरवरी - राज्य के बुजुर्गों को प्रयागराज में कुंभ स्नान कराने मंगलवार को यहां हबीबगंज स्टेशन से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन रेलगाड़ी रवाना हुई। इस गाड़ी मे Rating: 0
scroll to top