Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » पर्यावरण » कचरे की बिजली से रोशन होगी शहर की गलियाँ

कचरे की बिजली से रोशन होगी शहर की गलियाँ

June 21, 2016 9:32 am by: Category: पर्यावरण Comments Off on कचरे की बिजली से रोशन होगी शहर की गलियाँ A+ / A-

 नितिन ठाकुर भोपाल से 

images (1)भानपुर खंती  मे अवैध रुप से फेके जा रहे राजधानी के कचरे को बारिश के बाद आदमपुर छावनी मे फेका जाएगा कचरे द्वारा बनाई जाने वाली बिजली से होगा शहर की स्ट्रीट लाईटे रोशन होगी वही नगर निगम को ईस बिजली से करोडो रुपए का मुनाफा भी होगा।इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए नगर निगम तेजी से जुट गया है .

सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसी कपनियो की तलाश की जा रही है जो कचरे से बिजली बनने मे महारत रखती हो लिहाजा इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए महरात रखती हो।लिहाजा इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए नगर निगम की ओर से 15 जुलाई के अदर टेडर बुलाने की योजना बनाई जा रही है जिससे काम समय पर शुरु हो और बरसात खत्म होते ही कचरे से बिजली का उत्पादन शुरु किया जा सके। गौरतलब है कि गृह मत्रीबाबू लाल गौर ने भानपुर क्षेत्र का दौरा किया था उस समय क्षेत्र के लोगो ने विरोध किया था उस समय मौजूथ निगम कमिश्नर छवि भारद्राज ने लोगो को आश्वासन देते हुए तीन महीने का समय लिया और कहा था कि बारिश के बाद भानपुर खती मे कचरा फेकना बद कर दिया जाएगा कितनी होगी लागत आदमपुर छावनी मै तैयार किए जा रहे साइटिफिख क्लोसर के लिए नगर निगम द्रारा करीब 462करोड रुपए खच करने की योजना है जिसमे करीब 50मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है।कहा से इतना कचरा इस सयत्र के लिए तीन जिले के आठ शहरी निकायो का कचरा आदमपुर छावनी मे मै लाया जाएगा जिसमे भोपाल बैरसिया मडीदीप औबेल्लागज सीहोर आष्टा इछावर और कोठरी शामिल है.

कचरे की बिजली से रोशन होगी शहर की गलियाँ Reviewed by on .  नितिन ठाकुर भोपाल से  भानपुर खंती  मे अवैध रुप से फेके जा रहे राजधानी के कचरे को बारिश के बाद आदमपुर छावनी मे फेका जाएगा कचरे द्वारा बनाई जाने वाली बिजली से हो  नितिन ठाकुर भोपाल से  भानपुर खंती  मे अवैध रुप से फेके जा रहे राजधानी के कचरे को बारिश के बाद आदमपुर छावनी मे फेका जाएगा कचरे द्वारा बनाई जाने वाली बिजली से हो Rating: 0
scroll to top