काबुल, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में पिछले 24 घंटे के दौरान अधिक सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में कम से कम 157 आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दक्षिणी हेलमंड क्षेत्र में तैनात कार्प्स 215 के हवाले से कहा, “राष्ट्रीय सेना की इकाइयों ने 157 आतंकवादियों को मार गिराया और 106 अन्य घायल हो गए। पिछले 24 घंटे के दौरान नाद अली जिले पर नियंत्रण करने की दुश्मनों की साजिश नाकाम कर दी गई।”
बयान के मुताबिक, मतकों में आतंकवादी समूह के कई कमांडर और 11 पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं।
तालिबान आतंकवादियों की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है। वे हेलमंड प्रांत के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ वर्षों में सरकारी बलों के खिलाफ लड़ रहे हैं।