वाशिंगटन, 1 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के ओहियो राज्य में स्थित एक स्कूल के कैफेटेरिया में गोलीबारी में चार विद्यार्थी घायल हो गए। बताया गया कि गोलियां 14 वर्षीय किशोर ने चलाईं।
समाचार चैनल ‘सीएनएन’ ने बटलर काउंटी के शेरिफ रिचर्ड जोन्स के हवाले से कहा, “दो विद्यार्थियों को गोली मारी गई।”
उन्होंने कहा, “बाकी दो विद्यार्थी पिस्तौल से चली गोली के छरे या फिर स्वयं को शूटर से बचाने के क्रम में घायल हो गए।”
गोलीबारी की यह घटना ओहियो राज्य के मिडिलटन में स्थित मैडिसन जूनियर-सीनियर हाईस्कूल में हुई।
शेरिफ ने किशोर हमलावर की पहचान जेम्स ऑस्टिन हैनकॉक के रूप में की है। उसे हिरासत में ले लिया गया है और उस पर हत्या की कोशिश, गंभीर हमला करने, हड़कंप मचाने और आतंकवादी खतरा पैदा करने का मामला दर्ज किया गया है।