नई दिल्ली , 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑटोमोबाइल निर्माता ह्युडंई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने सोमवार को सितंबर में कुल बिक्री में 4.7 प्रतिशत की वृद्धि की बात कही।
कंपनी के अनुसार, इसकी कुल बिक्री बीते महीने 59,211 इकाइयों की रही, यह साल 2015 के इसी महीने में 56,539 इकाइयों की बिक्री से अधिक है।
ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी की घरेलू बिक्री 42,605 इकाइयों के साथ 0.2 प्रतिशत बढ़ी, पिछले साल इसी अवधि के दौरान 42,505 इकाइयों की बिक्री हुई थी।
पिछले महीने निर्यात 16,606 इकाइयों के साथ 18.3 प्रतिशत बढ़ा, जो इसी अवधि के दौरान साल 2015 में 14,034 इकाइयों का रहा था।
ह्युडई मोटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, “हमें उम्मीद है कि त्योहारी मौसम में उद्योग में महत्वपूर्ण वृद्धि देखने को मिलेगी, बेहतर मानसून के साथ सातवां वेतन आयोग बाजार में सकारात्मक माहौल बनाता दिख रहा है।”
मौजूदा समय में कंपनी के दस कार के मॉडल हैं। इसमें इआन, आई10, ग्रांड आई10, इलीट आई20, एक्टिव आई 10, एक्सेंट, वेरना, एलंट्रा और सांता शामिल हैं।