लुसाने (स्विट्जरलैंड), 21 दिसम्बर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने दुनिया भर में पैरा हॉकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बौद्धिक रूप से अक्षम खिलाड़ियों के अंतर्राष्ट्रीय संघ (आएनएएस) के साथ करार किया है।
एफआईएच ने बुधवार को इस करार के होने की घोषणा की।
एफआईएच ने एक बयान में कहा है, “दोनों संगठनों के बीच पिछले कुछ महीनों से चल रही बातचीत के बाद बुधवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर दिए गए।”
एफआईएच ने, “इस समझौते के तहत पैरा हॉकी को बौद्धिक अक्षमता वाले खिलाड़ियों में बढ़ावा देने के लिए रणनीति और कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। यह एफआईएच की हॉकी को सभी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए तैयार किए गए 10 साल के कार्यक्रम का हिस्सा है।”
एफआईएच ने कहा कि उसका इस समय मुख्य काम खेल में भाग लेने वालों के आकंड़ों पर वैश्विक स्तर पर नजर रखना है।
बयान में कहा गया है, “एफआईएच के 137 सदस्यों और आईएनएएस के 78 सदस्यीय संघ में पैरा-हॉकी को बढ़ावा देने के लिए गंभीर प्रयास किए जाएंगे।”