ली ने एशिया न्यूज नेटवर्क (एएनएन) की वार्षिक बोर्ड बैठक के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में कहा कि चीन शांतिपूर्ण और कूटनीतिक माध्यमों से अपने पड़ोसी देशों के साथ मतभेदों को दूर करना चाहता है।
उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े विकासशील देश के रूप में चीन को आधुनिकीकरण के मामले में अब भी एक लंबा रास्ता तय करना है। साथ ही उन्होंने प्रतिबद्धता जताई कि एक शांतिपूर्ण और स्थिर अंतर्राष्ट्रीय वातावरण के लिए वह एशियाई देशों के साथ मिलकर काम करेंगे।
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि चीन सौहार्दपूर्ण, ईमानदारी, पारस्परिक लाभ और समग्रता के गुणों से युक्त कूटनीति को तरजीह देता है और दृढ़ता से शांतिपूर्ण विकास के पथ का अनुसरण करता है।
दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संघ (आसियान) से चीन के संबंधों पर ली ने कहा कि उनके देश ने हमेशा आसियान के एकीकरण और समुदायों का समर्थन किया है।
ली ने एशियाई मीडिया से क्षेत्रीय एवं वैश्विक शांति, विकास तथा सहयोग के मुद्दे पर एक अच्छा वैचारिक माहौल बनाने में मदद देने की अपील की।
एएनएन एशिया में 21 मीडिया संगठनों का एक नेटवर्क है। इसकी इस वर्ष की वार्षिक बैठक ‘चाइना डेली’ द्वारा बीजिंग में आयोजित की गई।