अहमदाबाद, 17 जून (आईएएनएस)। गुजरात में एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को 2002 के गुलबर्ग सोसाइटी जनसंहार कांड में 24 दोषियों में से 11 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
एक दोषी को 10 साल और 12 अन्य दोषियों को सात साल के कारावास की सजा सुनाई गई है।
उल्लेखनीय है कि 28 फरवरी, 2002 में अहमदाबाद शहर के मेघानीनगर इलाके में गुलबर्ग हाउसिंग सोसाइटी को हथियारबंद भीड़ ने दिनदहाड़े आग लगा दी थी, जिसमें कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी सहित 69 लोगों की मौत हो गई थी। सोसाइटी में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते थे।
आगजनी की इस घटना के बाद सोसाइटी के अंदर से 39 जले शव बरामद हुए थे, जबकि घटना के बाद से लापता अन्य 30 लोगों को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने घटना के 12 साल बाद मृत घोषित कर दिया। इन 30 लोगों का उस दिन के बाद कभी कोई सुराग नहीं लगा।