मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने आईपीएन को बताया कि 5315 गोंडा-तुलसीपुर विशेष गाड़ी गोंडा से 12.20 बजे प्रस्थान कर तथा बलरामपुर से 13.27 बजे छूटकर तुलसीपुर 14.25 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 5316 तुलसीपुर-गोंडा विशेष गाड़ी तुलसीपुर से 14.50 बजे प्रस्थान कर तथा बलरामपुर से 15.45 बजे छूटकर गोंडा 16.50 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी का गोंडा से तुलसीपुर के बीच सभी स्टेशनों पर दो मिनट तथा हाल्ट स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव होगा। मेला अवधि एक से 11 अक्टूबर तक 14213/14214 गोंडा-वाराणसी-गोंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस का मोतीगंज एवं रामघाट स्टेशनों पर दो मिनट का ठहराव होगा।