बर्लिन, 7 मार्च (आईएएनएस)। जर्मन लीग में हैम्बर्ग ने हेरथा बर्लिन को 2-0 से शिकस्त दी है। वहीं लीग के एक और मैच में मैंज और डालमस्टड के बीच हुआ मैच गोलरहित ड्रॉ रहा।
बर्लिन, 7 मार्च (आईएएनएस)। जर्मन लीग में हैम्बर्ग ने हेरथा बर्लिन को 2-0 से शिकस्त दी है। वहीं लीग के एक और मैच में मैंज और डालमस्टड के बीच हुआ मैच गोलरहित ड्रॉ रहा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हैम्बर्ग के निकोलेई मुलैर द्वारा दूसरे हाफ में किए गए दो गोल की बदौलत टीम ने तीन मैच के बाद जीत दर्ज की।
पहले हाफ में हैम्बर्ग की टीम ने गेंद ज्यादा देर तक अपने पास रखी और लगातार हमले किए लेकिन वह गोल नहीं कर पाए।
दूसरे हाफ में हैम्बर्ग को 58वें मिनट में पहली सफलता मिली। निकोलेई ने टीम के लिए पहला गोल किया।
मैच के बाद बर्लिन के कोच पॉल दारदाई ने कहा, “हैम्बर्ग जीत की हकदार थी। हमें इस बात को मानना पड़ेगा और आने वाले मैचों के लिए अपने खेल में सुधार करना पड़ेगा।”
वहीं दूसरी तरफ मैंज ने डालमसटड के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेल कर अपने घर में पिछले सात मैचों से चले आ रहे न हारने के सिलसिले को बरकरार रखा है। मैंज अंकतालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है।