नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। जापान और जर्मनी ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सीमा पार से हुए आतंकी हमले की मंगलवार को निंदा की। हमले में 18 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के एक ट्वीट के मुताबिक, जापान ने एक बयान जारी कर कहा, “जापान सरकार जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में भारतीय सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करती है और अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती है।”
बयान के मुताबिक, “जापान आतंकवाद के हर रूप की निंदा करता है और दृढ़ता से दोहराता है कि आतंकवाद के किसी भी कृत्य को उचित नहीं ठहराया जा सकता।”
बयान के मुताबिक, “जापान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है।”
जर्मनी ने अपने बयान में कहा, “आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह भारत के साथ दृढ़ता से खड़ा है।”
बयान के मुताबिक, “हर देश की जिम्मेदारी है कि वह अपने क्षेत्र से उपजने वाले आतंकवाद के खिलाफ निर्याणक कार्रवाई करे।”
भारत ने उड़ी हमले के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार बताया है।