लॉस एंजेलिस, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता टॉम हिडलस्टन के साथ पिछले हफ्ते रिश्ता टूटने के बाद गायिका टेलर स्विफ्ट और अभिनेता जैक एफ्रॉन के बीच डेटिंग की चर्चा है।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, एक सूत्र ने ‘टच’ पत्रिका को बताया, “टॉम के साथ अलगाव के बाद से वह (स्विफ्ट) उनके (जैक) बारे में लगातार बात कर रही हैं। उन्होंने हमेशा जैक के साथ मजबूत जुड़ाव होने के बारे में कहा है, लेकिन वह इस रिश्ते को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं हुईं।”
सूत्र ने बताया कि टेलर और जैक हमेशा से एक दूसरे के साथ हंसी मजाक और फ्लर्ट करते रहे हैं। वह जैक से घूमने और डिनर पर चलने के लिए कहती हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, क्योंकि दोनों अपने काम में व्यस्त रहते थे।
इससे पहले फिल्म ‘द लॉरेक्स’ में काम करने के दौरान दोनों के डिनर पर जाने से इस तरह की अफवाहें उड़ी थीं।
एक टीवी शो में टेलर ने कहा, “हम युगल नहीं है। वह बहुत अच्छे हैं, लेकिन हम दोनों रिश्ते में नहीं हैं।”
दोनों ने फिल्म ‘द लॉरेक्स’ में एनिमेटेड किरदारों को आवाज दी है।