चेन्नई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। पिछली बार फिल्म ‘अकीरा’ में नजर आ चुके फिल्मकार अनुराग कश्यप फिल्म ‘इमाइका नोडिगल’ के साथ तमिल फिल्मों में अपने अभिनय की शुरुआत करने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो फिल्मकार ए.आर. मुरुगादोस ने अनुराग कश्यप को इस फिल्म में भूमिका निभाने के लिए राजी किया।
मुरुगादोस ‘इमाइका नोडिगल’ के निर्देशक अजय गनानामुथु के सहायक रह चुके हैं। फिल्म में अथर्वा और राशि खन्ना जैसे सितारे हैं।
फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “जब अजय फिल्म का प्रस्ताव अनुराग को देना चाहते थे, तो मुरुगादोस ने ही उनकी मदद की थी। मुरुगादोस ने अकीरा में काम किया था। अनुराग ने खुशी से प्रस्ताव स्वीकार किया। वह महीने के मध्य से फिल्म की शूटिंग करेंगे।”
फिल्म ‘इमाइका नोडिगल’ में अनुराग एक बार फिर नकारात्मक भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
कैमियो फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म का संगीत हिप-हॉप तमीजा का होगा।