अगरतला, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र शाखा ने त्रिपुरा के 22 सरकारी महाविद्यालयों की छात्र परिषदों के चुनाव में भारी जीत हासिल की है। एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन (टीएसयू) के 13 उम्मीदवार कई महाविद्यालयों की छात्र परिषदों में निर्विरोध चुन लिए गए। इस तरह 22 महाविद्यालयों में से सिर्फ नौ परिषदों में चुनाव कराए गए।
शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “चुनाव मंगलवार को हुए और मंगलवार देर रात इनके परिणाम आए। एसएफआई और टीएसयू उम्मीदवारों ने सभी नौ परिषदों की सीटों में बहुमत हासिल किया।”
अधिकारी के अनुसार, “कक्षा प्रतिनिधि की पांच सीटों पर तीन स्वतंत्र उम्मीदवार और एक सीट भाजपा से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और एक सीट कांग्रेस के नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) को मिली।”
राज्य सरकार ने ज्यादातर महाविद्यालयों में छात्र परिषद चुनावों में भारी सुरक्षा बल तैनात कर रखे थे।
विपक्षी तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा तृणमूल छात्र परिषद ने एसएफआई पर गलत कार्यो का आरोप लगाकर चुनावों का बहिष्कार किया।