नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग की अगली फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ भारत में सात अक्टूबर को रिलीज होगी।
‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ का निर्देशन टेट टेलर और सह-निर्माण ड्रीमवर्क्स पिक्चर्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने किया है।
रिलायंस इंटरटेनमेंट की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, फिल्म रैचल वाटसन नाम की तलाकशुदा महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हर दिन काम पर जाने के लिए ट्रेन में सवार होती है। एक दिन वह सफर में कुछ ऐसा देखती है जो उसे रहस्य में उलझा देता है।
‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ ब्रिटिश लेखिका पाउला हॉकिन्स के उपन्यास पर आधारित है।
फिल्म में गोल्डन ग्लोब विजेता एमिली ब्लंट, रेबेका फग्र्यूसन, हैले बेनेट और जस्टिन थेरॉक्स जैसे कलाकार हैं।