नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। ‘नियरबाय’ ने अपने उपयोगकर्ताओं को आगामी फिल्म ‘एम.एस.धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ के कलाकारों से मिलने का एक सुनहरा अवसर दे रही है।
इसमें उन्हें कलाकारों से मिलने, फिल्म से संबंधित चीजें और हस्ताक्षर वाले क्रिकेट बल्ले पाने का अवसर भी मिलेगा।
इस प्रचारक साझेदारी के तौर पर उपयोगकर्ताओं को ‘नियरबाय’ की साइट पर लॉग इन करना है और इसमें दिए निर्देशों का पालन करना है। इसके 10 भाग्यशाली विजेताओं को फिल्म के कलाकारों से मिलने का मौका मिलेगा।
इस साझेदारी पर ‘नियरबाय’ के सह-संस्थापक सचिन कपूर ने कहा, “हमने हमेशा अपने उपभोक्ताओं को कुछ बेहतर और अनूठा प्रदान करने की कोशिश की है। पहली बार बॉलीवुड और क्रिकेट एक साथ आए हैं। हम अपने इस मंच के जरिए लोगों को एक ऐसा अनुभव प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं, जो पैसों से नहीं मिल सकता।”
–आईएएनएस
ल्लीुं ्र ॅ्रल्लॅ ्री ं ूँंल्लूी टी ंेस्र;
ी ँी रं उंो ट.र. ऊँल्ल्र: Ýँी वल्ल’ िर,ीू’्री अॅंस्रँी िउ्रू’ी इं ंल्ल
ि
ट्री टीूँंल्ल्िरी.
अ स्रंो ँी स्र्रेल्लं’ स्रंल्लीँ्रस्र, ल्लीुं ँं ेंीिीो ँी्री्रल्लॅ स्र’ांे ूींी ंल्लोाी स्र्रूी िं फी. 0 ँी ूंल्ल स्रं्र्रूस्रंी ु ‘ॅॅ्रल्लॅ ल्ल ल्लीुं. 10 ‘ू’ ्रल्लल्ली ॅी ं ूँंल्लूी ेी ँी ूंंो ँी ्रेी. 25 ंॅंस्रँी िुं ंल्ल िँी ्रेी ेीूँंल्ल्िरी ्र ं’ स्रो ॅुं.