चंडीगढ़, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को 15 साल के एक किशोर को पाकिस्तानी प्रशासन को सौंप दिया, जो गलती से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो गया था। वह पंजाब के अबोहर सेक्टर में घुस आया था।
बीएसएफ के प्रवक्ता आर. एस. कटारिया (पंजाब सीमांत) ने बताया कि पाकिस्तान में कसूर जिले के निवासी रजाक माय को बीएसएफ ने गुरुवार दोपहर गिरफ्तार किया था। उसने गलती से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर ली।
कटारिया ने कहा, “पाकिस्तान रेंजर्स से आज (शनिवार) संपर्क किया गया और किशोर को मानवीय आधार पर पाकिस्तानी प्रशासन को सौंप दिया गया।”
साल 2017 में बीएसएफ ने अब तक छह से अधिक पाकिस्तानियों को पाकिस्तानी प्रशासन को सौंपा, जिन्होंने गलती से सीमा पार की।